बी० ए० प्रथम वर्ष तथा बी० कॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश नियमावली

  • महाविद्यालय में नौ विषयों (हिन्दी, संस्कृत. अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान. मनोविज्ञान और शारीरिक शिक्षा) में से तीन विषयों का चयन बी०ए० प्रथम वर्ष के लिए करना है |
  • बी० कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश उन्ही विद्यार्थियों को दिया जायेगा, जिन्होने इंटर में कॉमर्स या अर्थशास्त्र विषय लिया हो |
  • विद्यार्थियों के द्वारा एक से अधिक प्रायोगिक विषय का चयन नहीं किया जा सकता है |
  • दो से अधिक साहित्यिक भाषाओँ का चयन नहीं किया जा सकता है |
  • दो वर्ष से अधिक का गैप मान्य नही होगा |
  • डी०एल०डब्ल्यू० कर्मचारियो के पाल्यों को आरक्षण का लाभ तभी मिलेगा जब वे वेलफेयर ऑफिस का प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे |
  • सामान्य वर्ग में जिन विद्यार्थियों को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग) |
  • आरक्षण का लाभ लेना है, उन्हे आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • प्रवेश सम्बन्धी सभी विवादो में महाविद्यालय की प्रवेश समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा |
  • आय प्रमाण पत्र नवीनतम प्रारूप में भर के जमा किया जाये |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र तीन वर्ष तक मान्य होगा |
  • मेरिट के आधार पर ही प्रवेश लिया जायेगा
  • उ०प्र० शासन के आरक्षण नीति का पालन किया जायेगा
  • दिव्यांगो को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी
  • संलग्नको का विवरण
    • हाईस्कूल – मार्कशीट की छायाप्रति
    • इंटरमीडिएट – मार्कशीट की छायाप्रति
    • चरित्र प्रमाण पत्र
    • स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड की छायाप्रति
    • जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
    • आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • प्रवेश फॉर्म की सूचना महाविद्यालय के वेबसाइट ggdcdlwvaranasi.ac.in से प्राप्त करें
  • प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी संलग्नकों तथा मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश के समय प्रस्तुत करें | अभी महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा न करें |