राजकीय महिला महाविद्यालय,डी० एल० डब्लू०,वाराणसी
Government Girls Degree College, DLW, Varanasi
Recognized u/s 2(f) and 12B of University Grants Commission Act, 1956
Affilliated to Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith, Varanasi
Toggle navigation
Home
Apply Online
Fee Payment
Re Print Payment Reciept
Print Application Form
Know Your Registration No.
बी० ए० प्रथम वर्ष तथा बी० कॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश नियमावली
महाविद्यालय में नौ विषयों (हिन्दी, संस्कृत. अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान. मनोविज्ञान और शारीरिक शिक्षा) में से तीन विषयों का चयन बी०ए० प्रथम वर्ष के लिए करना है |
बी० कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश उन्ही विद्यार्थियों को दिया जायेगा, जिन्होने इंटर में कॉमर्स या अर्थशास्त्र विषय लिया हो |
विद्यार्थियों के द्वारा एक से अधिक प्रायोगिक विषय का चयन नहीं किया जा सकता है |
दो से अधिक साहित्यिक भाषाओँ का चयन नहीं किया जा सकता है |
दो वर्ष से अधिक का गैप मान्य नही होगा |
डी०एल०डब्ल्यू० कर्मचारियो के पाल्यों को आरक्षण का लाभ तभी मिलेगा जब वे वेलफेयर ऑफिस का प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे |
सामान्य वर्ग में जिन विद्यार्थियों को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग) |
आरक्षण का लाभ लेना है, उन्हे आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
प्रवेश सम्बन्धी सभी विवादो में महाविद्यालय की प्रवेश समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा |
आय प्रमाण पत्र नवीनतम प्रारूप में भर के जमा किया जाये |
अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र तीन वर्ष तक मान्य होगा |
मेरिट के आधार पर ही प्रवेश लिया जायेगा
उ०प्र० शासन के आरक्षण नीति का पालन किया जायेगा
दिव्यांगो को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी
संलग्नको का विवरण
हाईस्कूल – मार्कशीट की छायाप्रति
इंटरमीडिएट – मार्कशीट की छायाप्रति
चरित्र प्रमाण पत्र
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
आधार कार्ड की छायाप्रति
जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
प्रवेश फॉर्म की सूचना महाविद्यालय के वेबसाइट
ggdcdlwvaranasi.ac.in
से प्राप्त करें
प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी संलग्नकों तथा मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश के समय प्रस्तुत करें | अभी महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा न करें |
I AGREE / मैं सहमत हूँ